Everytime when I go for sleep... Only a think strike mah mind.....
A Nice thoughts from mah heart when I try to sleep...
जब उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
देखने थे कुछ हसीन सपने, पर उसकी यादों ने ऐसा होने न दिया
बहुत कोशिश मैंने आँखों को सुलाने की
पर उसकी यादों ने कामयाब न होने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
करवट बदल-बदलकर मैंने आधी रात गुजार दी
पर उसकी यादों ने मेरी आँखों में नींद का नाम-ओ-निशाँ न आने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
बहुत कोशिश की मैंने दिल को समझाने की
पर उसकी यादों ने मुझे दिल पर काबू न पाने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
कोशिश की मैंने उसे भुलाने की
पर उसकी यादों ने मुझको खुद से, इक पल के लिए जुदा न होने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
कई कोशिशों के बाद भी उसने
मेरी पलकों और आँखों को एक न होने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
इस कदर लिपटी थी उसकी यादें मुझसे
उसने नींद को मेरी आँखों में समाने न दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझको सोने न दिया
इस तरह सुरूर था उसका आँखों में मेरी
उसने नींद को मेरे आस-पास न आने दिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
सुबह होने को थी और में सोने ही वाला था
पर उसने एक बार फिर मुझे अपनी यादों में उलझा लिया
कल रात उसकी यादों ने मुझे सोने न दिया
Sometime dreams never come by saying to your heart but the rememberness of your love always come without knowing your heart, soul and mind.
~Love You AnGeL~
Written By: Ashish Kumar Rana
No comments:
Post a Comment